UK: ब्रिटेन में अलोकप्रिय हो रहे पीएम कीर स्टार्मर, लेबर सरकार की नीतियों में कर सकते हैं बदलाव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Keir Starmer: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जल्द ही अपने चुनावी वादों को निभाने के लिए नई योजना लाने वाले है. दरअसल, लेबर सरकार को सत्‍ता में आए अभी छह महीने भी नहीं हुए है, और अभी से उनपर अपने वादों को न निभाने का आरोप लगने लगे है. इसी बीच हाल ही में उनकी सरकार के एक मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया, जिससे देश में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और उनकी पार्टी की लोकप्रियता घट रही है.

ऐसे में अब लेबर पार्टी अपनी नई नीतियों के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करने पर विचार कर रही है, जिससे मतदाता उनके प्रशासन के कामकाज को परख सकें. उनका कहना है कि इस प्रकार लक्ष्य निर्धारित करने से जनता को पता चलेगा कि उनके शासन में कितना काम हुआ है और वादों को किस तरह से निभाया गया.

कई विवादों से घिरा है लेबर सरकार का कार्यकाल

बता दें कि कीर स्टार्मर की सरकार अपने वादों से पीछे हटने और कुछ विवादित फैसलों के वजहों से मुश्किलों से घिरी हुई है, खासकर पेंशन लेने वाले लोगों को सर्दी में ईंधन के लिए दी जाने वाली रकम की कटौती, बच्चों को मिलने वाले फायदों को रोकने और अमीर दानकर्ताओं से गिफ्ट लेने के आरोपों में. और यही वजह है कि नई सरकार का अबतक का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है.

लेबर सरकार को कई इस्‍तीफो का करना पड़ा सामना

इतना ही नहीं, इन बीते पांच महीनों में लेबर सरकार को कई इस्तीफों का भी सामना करना पड़ा है. हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के दो धड़ों में बंटने की खबरों के बाद चीफ ऑफ स्टाफ स्यु ग्रे के इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं, पिछले हफ्ते लेबर सरकार को परिवहन विभाग मंत्री लुई हैय का इस्तीफा स्‍वीकार करना पड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्‍होंने सांसद बनने से पहले ही एक आपराधिक मामले में आरोप स्वीकार कर लिए थे, जिसे लेकर काफी विवाद भी पैदा हुआ था.

इसे भी पढें:-पाक के समुद्री क्षेत्र में डूबा भारत का व्यापारिक जहाज, पाकिस्तानी नौसेना ने बचाई सभी क्रू मेंबर्स की जान

Latest News

एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क हर बीतते दिन के साथ संपत्ति के मामले में...

More Articles Like This