ब्रिटेन में जारी हिंसा के बीच पीएम कीर स्टार्मर की चेतावनी, बोले- ‘ऐसी कार्रवाई करेंगे, प्रदर्शनकारियों को…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK News: ब्रिटेन में बीते एक सप्ताह से हिंसा जारी है. यह हिंसा एक कार्यक्रम के दौरान हुए हमले में तीन बच्चियों की हत्या के विरोध में भड़की. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी, पुलिस से भिड़ गए. जानकारी के मुताबिक, एक 17 वर्ष के युवक ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और किशोरों पर चाकू से हमला कर दिया था. युवक द्वारा किए गए हमले में तीन बच्चियों की मौत हो गई थी, जबकि 5 अन्य बच्चे घायल हो गए थे.

इसके बाद, सोशल मीडिया के माध्‍यम से अफवाह फैलाई गई कि साउथपोर्ट में बच्चों की हत्या करने वाला युवक कट्टरपंथी मुस्लिम प्रवासी था. जिसको लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. उन्होंने ब्रिटेन के लिवरपूल, ब्रिस्टल, हल और बेलफास्ट में प्रदर्शन किए. इनके विरोध में नस्लवाद विरोध करने वाले भी सड़क पर आ गए और दोनों गुटों में जमकर हिंसक झड़प हुई. दोनों ने एक दूसरे पर ईंटें और बोतलें फेंकीं. पुलिस ने करीब 150 लोगों को अरेस्‍ट किया है.

क्‍या बोले यूके के पीएम?

वहीं, घटना को लेकर यूके के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि उन्हें दंगों में भाग लेने पर पछतावा होगा. हम सख्त कार्रवाई करेंगे. उन्‍होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं कि दंगों में सीधे तौर पर या ऑनलाइन भाग लेने वालों को पछतावा होगा. हम अपराधियों को सीधे तौर पर कठघरे में लाएंगे. वहीं, ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने दंगों को लेकर आश्चर्य जताया.

पीएम स्टार्मर ने बुलाई बैठक

पीएम कीर स्टार्मर ने डाउनिंग स्ट्रीट में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाने के लिए स्‍टार्मर ने पुलिस अधिकारियों को खुली छूट दी. उन्होंने कहा, पुलिस पर हमला करने वालों, स्थानीय व्यापार को प्रभावित करने वालों और लोगों को धमकाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़े: North Korea News: किम जोंग उन ने बैलिस्टिक मिसाइल लांचरों की आपूर्ति का किया निरीक्षण, बोले- ‘परमाणु हथियारों को बढ़ाने की जरूरत’

More Articles Like This

Exit mobile version