ऋण के संबंध में कोई समझौता नहीं… चीन दौरे से पहले पीएम ओली ने दिया बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM KP Sharma oli: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिसंबर को चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले है. हालांकि इस यात्रा से पहले ही उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट किया है कि चीन की उनकी आगामी यात्रा के दौरान ऋण के संबंध में कोई समझौता नहीं होगा.

दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय ‘सिंह दरबार’ में हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्रियों और विदेश मंत्रियों के साथ उन्‍हानें बैठक की. इस बैठक के दौरान ओली ने दावा किया कि चीन के साथ ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल कोई ऋण आधारित समझौता नहीं था ऐसे मेंअब इस बात पर कोई चर्चा करने की आवश्‍यकता नहीं है कि चीन से ऋण लिया जाए या नहीं.

चीन के साथ हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध

बैठक के दौरान ओली ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि हम अपने राष्ट्रीय हितों के आधार पर किसी भी देश या एजेंसी से ऋण या अनुदान उस वक्‍त लेते हैं, जब हमें इनकी आवश्‍यकता होती है. ऐसे में हमें इस आधारहीन अफवाह से प्रभावित नहीं होना चाहिए कि देश को कर्ज के बोझ तले फंसाने के लिए ऋण लिया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि चीन के साथ हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. मैं दोस्ती को और बहुआयामी बनाने के लिए इस पड़ोसी देश की यात्रा करुंगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि वो अपनी पहली यात्रा के लिए चाहे जिस देश को चुनें, वो संप्रभुता, स्वतंत्रता और आजादी के साथ-साथ राष्ट्र कल्याण और वैश्विक कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ओली ने बताया कि चीन के साथ पिछले समझौतों का प्रभावी क्रियान्वयन, नेपाली उत्पादों का चीन को निर्यात और सहयोग के अन्य संबंधित मुद्दे मुख्य रूप से बीजिंग में उनकी उच्च स्तरीय बैठक के दौरान उठाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल के एक अन्य पड़ोसी देश भारत के साथ भी ऐसे ही मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. ऐसे में दोनों देशों के साथ ही नेपाल के आर्थिक विकास के लिए दोनों देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों का लाभ उठाने की आवश्यकता पर उन्‍होंने जोर दिया.

इसे भी पढें:- Constituion Day: संविधान के 75 वर्ष पूरे, आज दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

 

Latest News

केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, ₹ 2481 करोड़ के राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की एक अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए...

More Articles Like This