India-Nepal: नेपाल और भारत के बीच की समस्याओं को खुले संवाद और सौहार्दपूर्ण माहौल से सुलझाया जा सकता है. नेपाल और भारत के बीच बहुत कम समस्याएं हैं और अगर हम सौहार्दपूर्ण माहौल और खुले संवाद को बनाए रखें तो उन्हें सुलझाया जा सकता है. उक्त बातें नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पूर्व प्रशासक सूर्य नाथ उपाध्याय की पुस्तक ‘इंटरनेशनल वाटरकोर्स लॉ: ए पर्सपेक्टिव ऑन नेपाल-इंडिया कोऑपरेशन’ के विमोचन के अवसर पर कही.
भारत हमारा मित्रवत पड़ोसी: केपी शर्मा ओली
पीएम ओली ने कहा, भारत हमारा मित्रवत पड़ोसी है और नेपाल और भारत की संस्कृति समृद्ध है, इसलिए हमें खुले संवाद की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारी खुलकर बात न कर पाने की अक्षमता के लिए केवल भू-राजनीतिक स्थिति को दोष नहीं दिया जा सकता. हमें सत्ता हासिल करने और उसे बनाए रखने के किसी भी खेल में शामिल नहीं होना चाहिए. नेपाली पीएम ने आगे कहा, पहले विदेशी संबंध देश की ताकत के आधार पर बनाए जाते थे और उन पर हावी होते थे. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, किसी देश को अपने राष्ट्रीय हितों को अंतर्राष्ट्रीय संधियों और समझौतों के अनुरूप उचित और न्यायसंगत तरीके से प्रस्तुत करना चाहिए.
यह भी पढ़े: Meerut Accident: रोहटा फ्लाईओवर पर दुर्घटनाग्रस्त हुई जाईलों, तीन लोगों की मौत