पांच साल बाद इस दिन होगी PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात, ग्लोबल राजनीति पर होगा असर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi and Trump Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की तारीख तय हो गई है. पीएम मोदी 12 फरवरी दिन बुधवार को अमेरिका के दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बता दें कि पांच साल बाद दोनों दिग्‍गज नेताओं की मुलाकात होने वाली है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी 13 फरवरी को राष्‍ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

व्‍हाइट हाउस में मिलेंगे मोदी-ट्रंप

जानकारी दें कि फ्रांस में एआई समिट का हिस्‍सा बनने के बाद पीएम मोदी 12 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. वह इन दिन शाम को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक‍ वहां रहेंगे. इस दौरान व्‍हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की मुलाकात होगी. राष्‍ट्रपति ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री के सम्‍मान में रात्रिभोजन के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान दोनो नेता इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, मध्य पूर्व और रूस-यूक्रेन एवं यूरोप से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं.

भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना

मोदी-ट्रंप मीटिंग का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है. दोनों नेता आपसी रिश्तों के अलावा वैश्विक मामलों पर भी साझा रणनीति बनाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान दोनों की बीच कई विषय पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले 2019 में अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम के जवाब में साल 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप भारत आए थे. उस दौरान गुजरात में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल हुए थे और 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि बने थे.

इस विषयों पर हो सकती है चर्चा

हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिका-भारत के बीच निष्पक्ष व्यापार संबंधों की आवश्यकता पर जोर दिया था. इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, मध्य पूर्व और रूस-यूक्रेन एवं यूरोप से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है.

इस बैठक से दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और रणनीतिक सहयोग में बढ़ोत्‍तरी की उम्मीद है, जो वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित करेगा. भारत-अमेरिका के बढ़ते सहयोग से ग्‍लोबल लेवल पर शक्ति संतुलन में बदलाव आ सकता है. खासकर चीन के संदर्भ में बदलाव आ सकता है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका के खिलाफ चीन की जवाबी कार्रवाई, कई उत्पादों पर लगाया टैरिफ

 

 

Latest News

उत्तराखंड के बाद अब इस राज्य में लागू होगा UCC, दिशा-निर्देश के लिए बनाई गई कमेटी

Gujarat UCC: उत्‍तराखंड के बाद अब एक और राज्‍य की सरकार यूसीसी लागू करने की तैयारी कर रही है....

More Articles Like This