PM Modi Meets US Vice President Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने फ्रांस दौरे पर हैं. पीएम यहां एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी ऊषा और बेटों से भी मुलाकात की. इतना ही नहीं, पीएम मोदी उपराष्ट्रपति के बेटे विवेक के जन्मदिन में भी शामिल हुए और बर्थडे बॉय को खास गिफ्ट भी दिया. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेडी वेंस के परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक के बर्थडे की पार्टी में शामिल होकर बहुत खुशी हुई.”
Had a wonderful meeting with US @VP @JDVance and his family. We had a great conversation on various subjects. Delighted to join them in celebrating the joyous birthday of their son, Vivek! pic.twitter.com/gZpmt1jg5M
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2025
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आभार व्यक्त किया
वहीं, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्ति किया. उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु हैं और हमारे बच्चों ने सच में गिफ्ट्स का आनंद उठाया. मैं इस अद्भुत बातचीत के लिए उनका आभारी हूं.”
दोनों नेताओं के बीच हुई थी द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच हुए द्विपक्षीय वार्ता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेडी वेंस की पत्नी दोनों नेताओं को देखती नजर आ रही हैं. दोनों नेताओं के बीच ये खास मुलाकात एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के तुंरत बाद हुई. सम्मेलन में अपने संबोधन में जेडी वेंस ने पीएम मोदी के एआई पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया. अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं. एआई लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा. यह मनुष्यों की जगह नहीं लेगा, यह कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा.”
एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया संबोधित
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि एआई हमारे समाज, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को सकारात्मक तरीके से बदल रहा है. यह मानवता के लिए मददगार है. हमें इस पर गहराई से सोचना होगा और इस पर चर्चा करनी होगी. पीएम ने कहा कि इस शताब्दी में AI ‘कोड फॉर ह्यूमैनिटी’ लिख रहा है. AI लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है. वक्त के साथ-साथ रोजगार का स्वरूप भी बदल रहा है. AI से रोजगार के संकट पर ध्यान देना होगा. इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियां खत्म नहीं करती, AI से नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने अगले एआई समिट को भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा था.