PM Modi Singapore Visit: ब्रुनेई दौरे के बाद सिंगापुर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, जानिए विदेशी दौरे का पूरा कार्यक्रम

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर हैं. ब्रुनेई दौरा पूरा करने के बाद आज पीएम मोदी सिंगापुर दौरे पर जाएंगे. जहां वो सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. पीएम मोदी करीब 6 साल बाद सिंगापुर का दौरा कर रहे हैं.

जानिए आज का कार्यक्रम

मंगलवार को पीएम मोदी ब्रुनेई पहुंचे. जहां क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा किया. पीएम मोदी के ब्रुनेई दौरे का आज दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी की सुल्तान हसनल बोल्किया के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. जिसके बाद वे सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बता दें कि पीएम मोदी को ब्रुनेई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ब्रुनेई की उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे. यहां उन्होंने मस्जिद के इतिहास से जुड़ा एक वीडियो भी देखा. प्रधानमंत्री ने बंदर सेरी बेगवान में भारत के हाई कमीशन की एक चांसरी का भी उद्घाटन किया.

जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का ब्रुनेई दौरा

दरअसल, दोनों देशों के बीच 2024 में राजनयिक संबधों के 40 साल पूरे हुए हैं. पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल-बोल्कैया के निमंत्रण पर यहां आए हैं. पीएम मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो ब्रुनेई दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी के दो दिवसीय ब्रुनेई दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा और दि्वपक्षीय व्यापार निवेश में आपसी संबंधों को बढ़ाना है. इसके अलावा ऐसी जानकारी है कि पीएम मोदी के दौरे पर स्पेस टेक्नोलॉजी और हेल्थ सेक्टर में भी आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है.

बताते चले कि भारत ने ब्रुनेई के हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में 270 मिलियन डॉलर का निवेश किया है और प्राकृतिक गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे और बढ़ाया जा सकता है.

सिंगापुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रुनेई के राष्ट्रपति हसनल बोल्किया से मुलाकात करेंगे. वह आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी आज सुबह सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति हसनल बोल्किया के साथ भोजन किए हैं.  ब्रुनेई दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मंत्री मोदी आज सिंगापुर का दौरा करेंगे. पीएम दोपहर 1:50 बजे सिंगापुर के लिए विमान से रवाना होंगे. वह 4:10 बजे चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से 4:40 बजे होटल शांगरी ला पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद 6:45 बजे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग द्वारा रात्रिभोज आयोजित किया जाएगा.

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This