PM मोदी ने की कनाडा में हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की निंदा, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगी.’ हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.”

मंदिर में घुसकर मारपीट
बता दें, कनाडा में 4 नवंबर को दो मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई. ये हमला टोरंटो के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा के मंदिर किया गया. बैंकूवर के सर्दी में हिंदू टेम्पल के बाहर भी बवाल हुआ. हमला और हाथापाई करने का आरोप प्रो खालिस्तानी समर्थकों पर लगा है. मंदिर में भीड़ पीले रंग के खालिस्तानी झंडे लेकर घुसी.
Latest News

Jaishankar: हिंदू मंदिर पर हमले की घटना पर भड़के जयशंकर, कहा- ‘कनाडा में चरमपंथी ताकतों को…’

Jaishankar: खालिस्तानियों द्वारा कनाडा में हिंदू मंदिर और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले की पूरी दुनिया में आलोचना...

More Articles Like This

Exit mobile version