PM Modi News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है.
Congratulations to @CMShehbaz on being sworn in as the Prime Minister of Pakistan.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
4 सप्ताह बाद ली शपथ
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान में आम चुनाव हुआ. जिसमें लंबे उठापटक के बाद एक बार फिर शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के लिए चुना गया. सोमवार को शहबाज शरीफ ने आधिकारिक तौर पर दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि गठबंधन सरकार में देरी की वजह से करीब चार सप्ताह बाद उन्होंने इस पद की शपथ ली.
इस देश ने दिया पहला बधाई संदेश
आपको बता दें कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को पहला बधाई संदेश तुर्की से मिला. तुर्की ने शपथ के एक दिन पहले ही शाहबाज को शुभकामनाएं भेज दीं. वहीं, आज पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान के पीएम को बधाई संदेश दिया है. बता दें कि शाहबाज पाकिस्तान के 24वें पीएम हैं. ज्ञात हो कि शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने संसद में 1 घंटे 24 मिनट भाषण दिया. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी. उन्होंने खुद को PM की जगह विपक्ष का नेता बता दिया.