पोलैंड से पीएम मोदी ने दिया विश्व शांति का संदेश, यूक्रेन-रूस संघर्ष को लेकर कही ये बात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की पोलैंड यात्रा पर गए हैं. बुधवार शाम को पीएम मोदी पोलैंड के वारसॉ पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां पर रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से बात की. आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क ने साझा बयान भी जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए अपने पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क की प्रशंसा की. वहीं, पीएम मोदी ने पोलैंड से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

पीएम मोदी ने कई कंपनियों को किया आमंत्रित

पोलैंड में दिए एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम यहां की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया एंड मेक फोर द वर्ल्ड’ से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और पोलैंड अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियोंका सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है.

रूस यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता है. किसी भी परेशानी या संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ट्रेन से जाएंगे यूक्रेन, ‘रेल फोर्स वन’ से तय करेंगे 10 घंटों का सफर; जानिए इस रेल की खासियत

Latest News

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version