PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की पोलैंड यात्रा पर गए हैं. बुधवार शाम को पीएम मोदी पोलैंड के वारसॉ पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां पर रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से बात की. आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क ने साझा बयान भी जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए अपने पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क की प्रशंसा की. वहीं, पीएम मोदी ने पोलैंड से रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
पीएम मोदी ने कई कंपनियों को किया आमंत्रित
पोलैंड में दिए एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम यहां की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया एंड मेक फोर द वर्ल्ड’ से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत और पोलैंड अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियोंका सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है.
#WATCH | Warsaw, Poland: Prime Minister Narendra Modi says “In January 2025, Poland will assume the presidency of the European Union. I am confident that your support will strengthen the relations between India and the EU. The ongoing conflicts in Ukraine and West Asia are a… pic.twitter.com/q6C2TjlKMK
— ANI (@ANI) August 22, 2024
रूस यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता है. किसी भी परेशानी या संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ट्रेन से जाएंगे यूक्रेन, ‘रेल फोर्स वन’ से तय करेंगे 10 घंटों का सफर; जानिए इस रेल की खासियत