तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका गए हुए हैं. यहां उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. बता दें कि पीएम मोदी के साथ केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी अमेरिका में ही मौजूद हैं. राष्ट्रपति बाइडन ने डेलावेयर में अपने आवास पर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस मुलाकात पर बाइडन को खास तोहफे भी दिए.
अपने अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को एक चांदी की हाथ से उकेरी गई प्राचीन ट्रेन के मॉडल को गिफ्ट में दिया है. जानकारी के मुताबिक, यह विंटेज चांदी से हाथ से उकेरी गई ट्रेन का मॉडल दुर्लभ और असाधारण है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कारीगरों ने चांदी की इस ट्रेन को कुशलता से तैयार किया है. चांदी की शिल्पकला में अपनी समृद्ध विरासत के लिए प्रसिद्ध है. 92.5% चांदी से बना यह ट्रेन का मॉडल भारतीय धातुकर्म कला के शिखर को दर्शाता है.
यह मॉडल इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें उभरे हुए डिजाइन को बनाने के लिए पीछे से हथौड़ा मारना पड़ता है. यह एक जटिल फिलिग्री वर्क जैसी पारंपरिक तकनीक के जरिए होता है. यह चांदी की रचना भाप वाले इंजन के युग को श्रद्धांजलि देता है, जिसमें कलात्मक प्रतिभा ऐतिहासिक महत्व के साथ दिखाई दी. साथ ही भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाते हुए, मॉडल को भारत में यात्री ट्रेनों पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्टैंडर्ड मॉडल के आधार पर मुख्य गाड़ी के किनारों पर “दिल्ली – डेलावेयर” और इंजन के किनारों पर “भारतीय रेलवे” लिखा गया है.
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को दिया पश्मीना शॉल उपहार
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को पश्मीना शॉल उपहार में दिया. यह शॉल जम्मू-कश्मीर में तैयार की जाती है और इसे एक कागज के बक्सों में भरा जाता है.
इन बक्सों को हाथ से बनाया जाता हैइसमें केवल कागज, गोंद और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. प्रत्येक बक्सों की कलाकारी अलग है, जो कश्मीरी कला को दर्शाती है।