PM Modi: श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, अब तक 22 देशों ने किया सम्मानित

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Sri Lanka Visit: श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ (mitra vibhushan) से नवाजा. उन्हें राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) ने यह सम्मान दिया. यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.

140 करोड़ भारतीयों का है सम्मान

पीएम मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रपति दिसानायके की ओर से ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ PM Modi Sri Lanka Visit से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है. यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है.”

पीएम मोदी इस सम्मान के पूर्णतः हकदार

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा, “…मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि श्रीलंका सरकार ने उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को) श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान- श्रीलंका मित्र विभूषण प्रदान करने का निर्णय लिया …प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान के पूर्णतः हकदार हैं; यह हमारा दृढ़ विश्वास है.” श्रीलंका मित्र विभूषण पदक भारत-श्रीलंका संबंधों की गहराई और गर्मजोशी को दर्शाता है. धर्म चक्र साझा बौद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करता है जिसने दोनों देशों की सांस्कृतिक परंपराओं को आकार दिया है.

2014 के बाद श्रीलंका की चौथी यात्रा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर भव्य औपचारिक स्वागत किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने उनकी मेजबानी की. स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या और दिसानायके के मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. बता दें कि 2014 के बाद से ये प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है. राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है.

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लिया था भाग

प्रधानमंत्री मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार देर शाम बैंकॉक से कोलंबो पहुंचे. पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था. श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है. प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की.

ये भी पढ़ें- PM Modi: श्रीलंका ने PM मोदी को दिया ‘मित्र विभूषण सम्मान’, पीएम बोले- ये करोड़ों भारतीयों का सम्मान

Latest News

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की वक्फ संशोधन विधेयक की सराहना, कहा- “राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का विरोध करना राष्ट्र द्रोह…”

मोदी सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक की कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद...

More Articles Like This