PM Modi in AI summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 11 फरवरी को फ्रांस का दौरा करेंगे, जहां वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसकी जानकारी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी है. उन्होंने राजदूतों के 30 वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रांस एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें एआई पर एक अंतरराष्ट्रीय बातचीत का मौका मिलेगा.
मैक्रों ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम एआई पर सभी शक्तियों से बातचीत करना चाहते है, इसलिए हमने भारत को आमंत्रित किया है और शिखर सम्मेलन से पहले हम भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस सम्मेलन के दौरान गलत सूचनाओं और एआई के दुरुपयोग जैसे विषयों पर जोर दिया जाएगा.
सम्मेलन में ये देश होंगे शामिल
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से नवाचार और प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जबकि फ्रांस और यूरोप को वैश्विक एआई परिदृश्य के केंद्र में स्थापित करने की कोशिश की जाएगी.
इमैनुअल मैक्रों ने वैश्विक चर्चा के विषय के रूप में एआई के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसमें अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों के साथ-साथ खाड़ी देश भी शामिल हैं, जिनकी एआई प्रौद्योगिकियों के विकास और विनियमन में महत्वपूर्ण भूमिका है.
इन विषयों पर आधारित होगा सम्मेलन
रिपोर्ट के मुताबिक, एआई शिखर सम्मेलन पांच महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित होगा, जिनमें नवाचार और संस्कृति, वैश्विक एआई प्रशासन, एआई में सार्वजनिक हित, काम का भविष्य और एआई में विश्वास शामिल हैं. वहीं, इस शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेताओं, बड़ी और छोटी कंपनियों के सीईओ, शिक्षा जगत के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, कलाकार और नागरिक संगठनों के सदस्य भाग लेंगे.
इसे भी पढें:-‘डोनाल्ड ट्रंप का फोन हैक’, अमेरिका ने चीन पर लगाए ये आरोप, परमाणु हमले की साजिश का भी किया जिक्र