PM Modi in Colombo: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे. जहां उनका शानदार स्वागत हुआ है. इस दौरान शनिवार को पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचौरिक स्वागत किया गया. भारत के प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता चौक पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और तोपों की सलामी दी गई.
PM Narendra Modi received a special ceremonial welcome at Independence Square, Colombo. This is the first time Sri Lanka has accorded such a welcome to a visiting dignitary. pic.twitter.com/iMKAKxquUM
— ANI (@ANI) April 5, 2025
पहली बार श्रीलंका में किसी अतिथि का ऐसे हुआ स्वागत
दरअसल, कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ पीएम मोदी राष्ट्रपति सचिवालय पहुंचे. जहां पीएम मोदी का इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर विशेष औपचारिक स्वागत किया गया. बता दें कि यह पहली बार है जब श्रीलंका ने किसी गणमान्य व्यक्ति का इस तरह से स्वागत किया है.
#WATCH | PM Narendra Modi at Independence Square in Colombo, accompanied by Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake, during his three-day visit to Sri Lanka, which began yesterday.
(Source – ANI/DD) pic.twitter.com/AQbb7vRzos
— ANI (@ANI) April 5, 2025
कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कोलंबो में भारत की सहायता से बनाई जा रही कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्यास के भी साक्षी बनेंगे. इसके अलावा, 6 अप्रैल को पीएम मोदी ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा जाएंगे, जहां वे महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
बता दें कि श्रीलंका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी हैं. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच बातचीत में भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने समेत कई क्षेत्रों में समझौते हो सकते हैं.
इसे भी पढें:-रूस ने फिर यूक्रेन पर किया हमला, 16 लोगों की मौत; जेलेंस्की ने लगाया सीजफायर के उल्लंघन का आरोप