गुयाना के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’से नवाजे गए PM Modi, राष्ट्रपति इरफान अली को दिया धन्यवाद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Guyana: नाइजीरिया के बाद अब गुयाना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्‍मानित किया है. गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी ने गुरुवार को पीएम मोदी को गुयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली को शुक्रिया अदा किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये बताया कि आज उन्‍हें गुयाना का सर्वोच्‍च सम्‍मान, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया है, जिसके लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को तहे दिल से धन्यवाद.

भारत के लिए एक और महान क्षण

उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा कि ये भारत की 140 करोड़ जनता की पहचान है. वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री को सर्वोच्च सम्मान मिलने बधाई दी. उन्‍होंने लिखा कि प्रधानमंत्री के रूप में भारत के लिए एक और महान क्षण. पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, “द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस” से सम्मानित किया गया है. पीएम द्वारा ग्लोबल साउथ के अधिकारों की वकालत करने और भारत की विकास यात्रा को दुनिया के साथ साझा करने को ध्यान में रखते हुए, यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व की सच्ची पहचान है.

अनेक जलों की भूमि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की चर्चाओं में मैंने भारत के लोगों के प्रति उनके स्नेह और आदर को महसूस किया. उन्‍होंने कहा कि भारत भी गुयाना के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है. दो लोकतंत्रों के रूप में हमारा सहयोग न केवल द्विपक्षीय संबंधों के लिए, बल्कि पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है. अनेक नदियां, झरना और झीलों से समृद्ध गुयाना को ‘अनेक जलों की भूमि’ कहा जाता है.

भारत-गुयाना के बीच समानताओं के कई उदाहरण

उन्‍होंने कहा कि जिस प्रकार से गुयाना की नदियां यहां के लोगों की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा हैं, उसी प्रकार भारत की गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र जैसी महान नदियां हमारी प्राचीन सभ्यता का जन्म स्थल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना के बीच समानताओं के ऐसे कई उदाहरण हैं जो हमारे ऐतिहासिक संबंधों और भी गहरा करते हैं.

इसे भी पढें:-गुयाना में कैरेबियाई नेताओं से मिले पीएम मोदी, राष्ट्रपति इरफान अली बोले- ‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री…’ 

Latest News

व्हाइट हाउस से आया PM Modi को बुलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई फोन पर बातचीत

PM Modi US Tour: अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार प्रधानमंत्री...

More Articles Like This