कुवैत में पीएम मोदी ने Arabian Gulf Cup 2024 का किया उद्घाटन, इन देशों को भी दी शुभकामनाएं

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत के ऐतिहासिक दौरे पर है. इस दौरान उन्‍होंने 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से भी मुलाकात की. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और कुवैत के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने इस फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और इसमें भाग लेने वाले सभी देशों को शुभकामनाएं भी दीं. बता दें कि अरेबियन गल्फ कप में खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के सदस्य देश, इराक और यमन जैसे आठ देश भाग ले रहे हैं.

पीएम ने ‘हाला मोदी’ नामक कार्यक्रम को किया संबोधित

पीएम मोदी इस दौरे के पहले दिन ‘हाला मोदी’ नामक एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय समुदाय की वैश्विक प्रगति में योगदान को सराहा और भारत को “दुनिया की कौशल राजधानी” बनाने की संभावनाओं पर जोर दिया.इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपराओं ने कुवैत में एक विशेष स्थान बनाया है.

हालांकि इससे पहले उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा अधिकारी और दो कुवैती नागरिकों से भी मुलाकात की, जिन्होंने रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में अनुवादित किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने 1,500 भारतीय नागरिकों के लेबर कैंप का भी दौरा किया और उनकी समस्याओं को सुना.

इसे भी पढें:-TikTok Ban: अमेरिका के बाद अल्बानिया में भी टिकटॉक पर प्रतिबंध, पीएम एडी रामा बोले- केवल कीचड़ और कचरा ही…

Latest News

अब जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों की सैर कराएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM Modi 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी 

जम्मू-कश्मीर में जम्मू तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सेवाएं चालू हैं. अब ट्रेन जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों...

More Articles Like This