पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण, बोले- अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों को मिला पक्का घर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Madhubani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट मौन रखा और उन्‍हें श्रद्धाजंलि दी.

उन्‍होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह बेरहमी से मारा है उससे देशवासी दुखी है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज सरकार करा रही है.

बिहार ने पंचायतों मे दिया 50% आरक्षण

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य था, जहां पंचायतों मे 50% आरक्षण की सुविधा दी गई और इसलिए मैं नितीश का अभिनंदन करता हूं. आज बहुत बड़ी संख्या में गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बहन बेटियां बिहार में जनप्रतिनिधि बनाकर सेवाएं दे रही हैं यही सच्चा सामाजिक न्याय है.

 राज्‍य में खुलेंगे रोजगार के नए अवसर 

उन्‍होंने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश बिहार से जुड़ा है. यहां बिहार के विकास से जुड़े हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. बिजली रेल और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विभिन्न कार्यों से बिहार में रोजगार के नए मौके बनेंगे. बीते दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा गया है 5.30 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांव में बने हैं. पंचायत के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ है जीवन-मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि धारण प्रमाण पत्र ऐसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

जमीनों का किया जा रहा डिजिटलकरण

प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत की एक और समस्या भूमि विवाद से जुड़ी रही है. कौन सी जमीन आबादी की. कौन सी जमीन खेती की है. पंचायत की कौन सी है. सरकारी जमीन कौन सी है. इन सारे विषयों पर अक्सर विवाद रहता था, जिसके समाधान के लिए जमीनों का डिजिटलकरण किया जा रहा है, इससे अनावश्यक विवादों को सुलझाने में मदद मिली है.

 बिहार के 57 लाख गरीब परिवारों को मिले पक्के घर

कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको पीएम आवास योजना का उदाहरण दूंगा. इस योजना का लक्ष्य है देश में कोई भी गरीब परिवार बेघर ना हो. सबके सिर पर पक्की छत हो आज मैं जब इनको चाबी दे रहा था उनके चेहरे पर जो संतोष नजर आ रहा था उनमें जो नया आत्मविश्वास दिख रहा था वह वाकई इन गरीबों के लिए काम करने की प्रेरणा का कारण बन जाता है.

4 करोड़ से अधिक लोगों के बने पक्के मकान

उन्‍होंने कहा कि बीते कुछ वर्षो में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं, बिहार में भी अब तक 57 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं, पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, पसमांदा समाज के लोगों को यह घर मिले हैं. आज ही करीब 10 लाख परिवारों को उनके पक्के घर के लिए आर्थिक मदद भेजी गई है, इसमें बिहार के 80000 ग्रामीण परिवार और लाख शहरी परिवार शामिल हैं.

इसे भी पढें:-भारत कम करेगा टैरिफ! व्यापार वार्ता के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Latest News

बदले पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के बोल, वीडियो जारी कर अब कह रहा ये बात

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत की ओर से कड़े...

More Articles Like This