PM Modi in Paris: PM मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जेडी वेंस को दी बधाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in Paris: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. 10 फरवरी की शाम पीएम मोदी पेरिस पहुंचे. जहां उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की और उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की सत्ता में वापसी पर बधाई दी. यह मुलाकात पेरिस के एलिसी पैलेस में आयोजित एक रात्रिभोज के दौरान हुई, जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने वेंस से गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए कहा, “बधाई हो! एक शानदार जीत.” पीएम मोदी की यह यात्रा कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकों और रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने के लिए हो रही है. वह फ्रांस में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और भारत-फ्रांस के बीच व्यापार, तकनीकी और कूटनीतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने पर चर्चा करेंगे.

पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस पहुंचे, जहां राष्ट्रपति मैक्रों ने एलिसी पैलेस में आयोजित रात्रिभोज में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस डिनर में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भी मौजूद थे. फ्रांस में आयोजित एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग को बढ़ावा देना है.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से अहम मुलाकात

पीएम मोदी ने रात्रिभोज के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की. यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि वेंस डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं और अब रिपब्लिकन पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में यह बातचीत अहम मानी जा रही है.

Latest News

जम्मू-कश्मीरः अखनूर सेक्टर पर LoC के पास धमाका, दो जवान बलिदान, तीसरा गंभीर

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास धमाका हुआ है....

More Articles Like This

Exit mobile version