PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय को किया संबोधित, बोले- ‘मैंने यहां मिनी हिंदुस्तान देखा’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Kuwait Visit: जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं. “आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है. उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है…भारत माता की जय.” उक्त बातें शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऐतिहासिक कुवैत दौरे के दौरान प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही.

साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये बहुत खास पल है

पीएम मोदी ने आगे कहा, “साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है. आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए.” बता दें पीएम मोदी का यह दौरा किसी भारतीय पीएम का 43 वर्षों में पहला कुवैत दौरा है.

उन्होंने आगे कहा, “आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का तो जन्म भी यहीं हुआ है और हर साल सैंकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने, कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, कुवैत के कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है.”

भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है

भारत-कुवैत रिश्तों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, स्नेह का है, व्यापार कोरबार का है. भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने भी जोड़ा है, हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है.”

Latest News

अब जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों की सैर कराएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM Modi 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी 

जम्मू-कश्मीर में जम्मू तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सेवाएं चालू हैं. अब ट्रेन जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों...

More Articles Like This