BRICS समिट में शामिल होने के लिए कजान पहुंचे पीएम मोदी, तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख ने किया भव्य स्वागत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi lands in Kazan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के रूस के कजान पहुंचे. जहां वो दो दिन तक रूकने वाले है. हालांकि पीएम मोदी के कजान पहुंचने पर रूसी समुदाय के लोगों ने कृष्ण भजन गाकर उनका स्‍वागत किया. पीएम मोदी के ब्रिक्स सदस्य देशों (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हेरिटेज सिटी कजान पहुंच चुके हैं. उनके वहां पहुंचने पर तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

पुतिन-जिनपिंग संग करेंगे द्विपक्षीय बैठकें

रूस के आयोजित इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक सहित कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. वहीं, इस सम्‍मेलन को यूक्रेन में संघर्ष और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात के बीच गैर-पश्चिमी देशों द्वारा अपनी ताकत दिखाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-सऊदी अरब ने बढ़ाई ईरान से दोस्ती, इजरायल के साथ सामान्यीकरण समझौते पर क्या होगा इसका प्रभाव?

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version