PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, नेशनल डे समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Mauritius Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस बात की जानकारी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने दी है. उन्‍होंने पीएम मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण बताया.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने शुक्रवार को ‘नेशनल असेंबली’ को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे देश के लिए वास्तव में एक विशेष सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें उनकी मेजबानी करने का अवसर मिलेगा.

12 मार्च को मॉरीशस को मिली थी आजादी

बता दें कि हर साल 12 मार्च को मॉरीशस अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है. क्‍योंकि इसी दिन साल 1968 में ब्रिटिश शासन से देश को आजादी मिली थी.

पीएम रामगुलाम ने कहा कि ‘‘मुझे हमारे देश की स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह के संदर्भ में सदन को यह सूचित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री महामहिम नरेन्द्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है.’’

राष्‍ट्रपति मुर्मू कार्यक्रम में हुई थी शामिल  

इसके साथ ही उन्‍होंने भारतीय नेता के व्यस्त कार्यक्रम का जिक्र करते हुए मोदी की हाल की पेरिस और अमेरिका यात्राओं का भी उल्लेख किया. उन्‍होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है.’’ वहीं, पिछली बार मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.

इसे भी पढें:-India-Bangladesh Relations: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश को दी नसीहत, कहा- आतंकवाद को न बनाएं सामान्य

More Articles Like This

Exit mobile version