मॉरीशस में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, बोले-नया संसद भवन बनाने में मदद करेगा भारत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Mauritius Visit: इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे है, जहां उन्होंने राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की. इसके बाद वो मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और पूर्व पीएम प्रवीण कुमार जुगनाथ से भी मिले. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भी सम्मानित किया गया.

बता दें कि पीएम मोदी मॉरीशस राष्‍ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पहुंचे है. इसी बीच पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस में नए संसद भवन की बिल्डिंग बनाने में भारत मदद करेगा. यह मदर ऑफ डेमोक्रेसी की तरफ से मॉरीशस को भेंट होगी.

पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय दिवस की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने मॉरीशस में संबोधित करते हुए कहा कि ‘140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही उन्‍होंने भारत और मॉरीशस की दोस्‍ती को लेकर कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं. प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है.

पीएम मोदी ने मॉरीशस को दिया गिफ्ट

उन्होंने आगे कहा कि ‘आज प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का फैसला किया है. हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा. यह मदर ऑफ डेमोक्रेसी की ओर से मॉरीशस को एक गिफ्ट होगा.’

मॉरीशस में पीएम मोदी ने गिनाए काम

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र जैसी अनेक जन केंद्रित पहलों को डेडलाइन में पूरा किया है और अब 100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकीकरण के लिए एक परियोजना शुरू की जाएगी.

मॉरीशस के सिविल सेवकों को भारत में मिलेगा प्रशिक्षण

पीएम मोदी ने कहा कि सामुदायिक विकास परियोजनाओं के दूसरे चरण में, 500 मिलियन मॉरीशस रुपये की नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. वहीं आने वाले पांच वर्षो में मॉरीशस के 500 सिविल सेवकों को भारत में प्रशिक्षण मिलेगा. हम स्थानीय मुद्रा में द्विपक्षीय व्यापार लेनदेन को निपटाने के लिए भी सहमत हुए हैं.

ग्लोबल साउथ हो या हिंद महासागर

पीएम मोदी ने भारत और मॉरीशस के बीच के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि ग्लोबल साउथ हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकी महाद्वीप, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है. 10 साल पहले सुरक्षा और विकास की आधारशिला मॉरीशस में रखी गई थी. हम इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए सागर विजन लेकर आए हैं. ग्लोबल साउथ के लिए हमारा विजन सतत विकास, समग्र उन्नति और साझा भविष्य के लिए पारस्परिक सुविधा है.

इसे भी पढें:-अमेरिकी शेयर बाजार में उथल पुथल, ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर लगाया 25% का टैरिफ

More Articles Like This

Exit mobile version