PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल को भेंट किया महाकुंभ का पवित्र संगम जल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Mauritius Visitप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मॉरीशस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल को विशेष उपहार भेंट किए. बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को महाकुंभ के संगम का पवित्र जल उपहार में दी. यह जल पारंपरिक पीतल और तांबे के कलश में रखा गया था. यह भेंट भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और मित्रता का प्रतीक है.
पीएम मोदी 11-12 मार्च तक आधिकारिक दौरे पर मॉरीशस में हैं. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित विशेष दोपहर भोज में भाग लिया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम और पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह कार्यक्रम पाम्पलेमूस में स्थित सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में हुआ.

पीतल और तांबे के कलश का महत्व

पीएम मोदी ने जो संगम जल भेंट किया, वह पारंपरिक पीतल और तांबे के कलश में रखा गया था. हिंदू धर्म में इन धातुओं का विशेष महत्व है. मान्यता है कि तांबे या पीतल के पात्र में रखा गंगाजल शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है. इस कलश में संगम जल भेंट कर पीएम मोदी ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को मॉरीशस के साथ साझा किया.

राष्ट्रपति की पत्नी को भेंट की बनारसी साड़ी

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल की पत्नी वृंदा गोखूल को भारत की पारंपरिक बनारसी साड़ी उपहार में दी. इस बनारसी साड़ी को सदेली बॉक्स में रखा गया था, जो गुजरात की मशहूर हस्तकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. इस बॉक्स का उपयोग कीमती साड़ियों, गहनों और अन्य स्मृतिचिन्हों को रखने के लिए किया जाता है.
Latest News

चैंपियंस ट्रॉफी में Virat Kohli के आउट होते ही बच्ची को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही मौत

Virat Kohli Dismissal Girl Death Champions Trophy Final: 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy Final) का फाइनल...

More Articles Like This