गले लगाकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने PM Modi का किया भव्य स्वागत, AI शिखर सम्मलेन की करेंगे सह-अध्यक्षता

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi meets French President Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. 10 फरवरी की शाम पीएम मोदी पेरिस पहुंचे. सोमवार की रात पीएम मोदी राष्ट्रपति मैक्रों के डिनर में शामिल होने पहुंचे, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं. यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो एआई, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे.”

भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का किया स्वागत

पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने इस दौरान की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने आज शाम अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं.”

फ्रांस की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कही ये बात

फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, “मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और वैश्विक प्रौद्योगिकी सीईओ का सम्मेलन है, जहां हम समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से नवाचार और व्यापक सार्वजनिक कल्याण के लिए एआई प्रौद्योगिकी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचार साझा करेंगे.”

एआई सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता

आज 11 फरवरी को पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी समेत अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीन के उप प्रधानमंत्री- झांग गुओकिंग, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष- उर्सुला वॉन डेर लेयेन, जर्मन चांसलर- ओलाफ स्कोल्ज़, ओपनएआई सीईओ- सैम ऑल्टमैन, गूगल सीईओ-सुंदर पिचाई जैसी दिग्गज हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- AI शिखर सम्मेलन में PM Modi समेत ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Latest News

Congo: सशस्त्र समूह का पूर्वी कांगो में गांव पर हमला, 55 नागरिकों की मौत

Congo: कांगो के पूर्वोत्तर हिस्से में सशस्त्र समूह के हमले में 55 नागरिकों की मौत हो गई. इनमें अधिकांश...

More Articles Like This