PM मोदी ने की अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात, आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर हुई चर्चा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने हिंदू-अमेरिकी तुलसी गबार्ड को अमेरिका की टॉप इंटेलिजेंस अधिकारी बनने पर भी बधाई दी. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात की.

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को उनके पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी और भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि तुलसी गबार्ड हमेशा से भारत-अमेरिका मित्रता की मजबूत समर्थक रही हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि इस बैठक में आतंकवाद-रोधी खुफिया सहयोग, साइबर सुरक्षा और नई चुनौतियों से निपटने के मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्‍होंने बताया कि इस बैठक में आतंकवाद विरोधी अभियानों, साइबर सुरक्षा और नए उभरते खतरों से निपटने के लिए खुफिया सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई्

पीएम मोदी बुधवार शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 4 बजे) अमेरिका पहुंचे. इससे पहले, उन्होंने फ्रांस का दौरा किया था, जहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की. बता दें कि पीएम मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर कहा, “हमारी दोनों राष्ट्र जनता के हित और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”

Latest News

अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, कहा…

US News: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के निर्वासन को लेकर बड़ा बयान दिया है....

More Articles Like This