अमेरिकी यात्रा के दौरान विश्व के कई नेताओं से पीएम मोदी ने की मुलाकात, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा धन्यवाद

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi USA Visit: पीएम मोदी ने अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा को पूरा कर लिया है. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने क्वाड शिखर समिट में हिस्सा लिया. वहीं, उन्होंने यूएन में ‘समिट आफ द फ्यूचर’ को संबोधित किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने शांति प्रयास के लिए उनका धन्यवाद दिया. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात की.

जेलेंस्की के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक महीने में यह दूसरी बैठक थी. इससे पहले पीएम मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाल करने के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की भारत की इच्छा दोहराई थी. अब अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई है. इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की को बताया कि युद्ध को लेकर कई देशों के नेताओं से बातचीत हुई है और सबका मानना है कि युद्ध खत्म होना चाहिए. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में कई खास मुद्दों पर बात हुई. रूस-यूक्रेन के बीच शांति बहाली को लेकर पीएम मोदी पुतिन और बाइडन समेत सभी पक्षों को संपर्क में हैं. वहीं, पीएम मोदी की इस पहल का जेलेंस्की ने धन्यवाद दिया है.

वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात

पीएम मोदी ने सोमवार को संयुक्तराष्ट्र महासभा (यूएनजीए) से इतर वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”वियतनाम के राष्ट्रपति टो लाम से मुलाकात की. हमने भारत-वियतनाम मैत्री के पूर्ण आयाम पर चर्चा की. हम कनेक्टिविटी, व्यापार, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.”

Latest News

Shardiya Navratri 2024: क्‍या है मां दुर्गा के नौ रूपों का रहस्य? किस देवी की पूजा से क्या मिलता है वरदान, यहां जानिए

Shardiya Navratri 2024: सनातन धर्म में मां दु्गा को समर्पित नवरात्रि का विशेष महत्व है. हर वर्ष चार बार...

More Articles Like This

Exit mobile version