पीएम मोदी ने Rio G20 Summit में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल सहित इन प्रमुख नेताओं से की मुलाकात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rio G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रियो जी20 (Rio G20) शिखर सम्मेलन में शामिल होने ब्राजील पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने ब्राजील में दुनिया के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. इन मुलाकातों की जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है.

पीएम मोदी ने इन नेताओं से की मुलाकात

पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल से मुलाकात की. पीएम मोदी ने यून सुक योल के साथ हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुझे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल से संवाद किया.” इस संवाद को पीएम मोदी ने सुखद और सार्थक बताया.

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मिले प्रधानमंत्री मोदी

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी भेट की. उन्‍होंने यूरोपीय संघ के साथ भारत के रिश्तों को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, भारत और यूरोपीय संघ मिलकर वैश्विक भलाई के लिए निरंतर काम करते रहेंगे.

मिस्र के राष्ट्रपति से भी मिले पीएम मोदी

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से भी रियो जी20 शिखर सम्मेलन में वार्ता की. पीएम मोदी ने इस मुलाकात को शानदार बताते हुए मिस्र के साथ भारत के रिश्तों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

जॉर्जिया मेलोनी से भी मिले पीएम मोदी

इसके अलावा, पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “रियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिला. हमारी बातचीत का मुख्य केंद्र रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर था. हम दोनों ने इस बात पर भी चर्चा की कि सांस्कृतिक, शैक्षिक और अन्य समान क्षेत्रों में सहयोग को कैसे बढ़ाया जा सकता है.” पीएम मोदी ने आगे लिखा, “भारत और इटली के बीच की मित्रता वैश्विक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में मदद कर सकती है.”

Latest News

SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाया भारत का सैटेलाइट, वीडियों वायरल

GSAT 20 launch: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की स्पेस-एक्स और भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरों हाल ही में एक मिशन...

More Articles Like This