Most Popular Global Leader: विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, इन नेताओं को छोड़ा पीछे

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Most Popular Global Leader: प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. पीएम मोदी को 76 प्रतिशत रेटिंग मिली है. इसके साथ ही वह सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता की सूची में शीर्ष पर हैं. दरअसल, मॉर्निंग कंसल्ट के सितंबर माह के सर्वेक्षण में उन्होंने सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा.

आपको बता दें कि इससे पहले की भी रेटिंग में पीएम मोदी को पहला स्थान मिला है. अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार 76% की अनुमोदन रेटिंग के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. इस सर्वेक्षण सूची में अगले सर्वोच्च रैंकिंग वाले नेता की अनुमोदन रेटिंग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 प्रतिशत अंक कम थी.

जानिए किसे कितना रेटिंग
ज्ञात हो कि पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर (66%) स्विट्जरलैंड के एलेन बर्सेट (58%) और ब्राजील के लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (49%) थे. विशेष रूप से 40% की अनुमोदन रेटिंग के साथ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सूची में सातवें स्थान पर आए. जो मार्च के बाद से उनकी सर्वोच्च रैंकिंग रही.

ये भी पढ़ें- Meri Baat Article: मोदी की गारंटी, विपक्ष के लिए खतरे की घंटी

गौरतलब है कि अप्रैल सर्वेक्षण में 76% की अनुमोदन रेटिंग के साथ पीएम मोदी ने अपने अमेरिकी और यूके समकक्षों ऋषि सुनक और जो बाइडेन को पीछे छोड़ते हुए “सबसे लोकप्रिय” नेता करार दिया था. इसके पहले भी 78% अनुमोदन रेटिंग के साथ, पीएम मोदी को फरवरी में भी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में स्थान दिया गया था. हाल ही में पीएम मोदी की लोकप्रियता के चलते भाजपा चार में से तीन राज्यों में पूर्ण बहुमत से चुनाव जीती है. जिसे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा “मोदी मैजिक” करार दिया गया है.

Latest News

भारतीय नौसेना की बड़ी कार्रवाई, मरीन कमांडो की मदद से जब्त किया 2,500 Kg नशीला पदार्थ

Indian Navy: भारतीय नौसेना ने पश्चिम भारतीय महासागर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी मुहिम को...

More Articles Like This