PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पूरी करने के बाद अब स्वदेश वापस आ गए हैं. बुधवार को ऑस्ट्रिया से स्वदेश के लिए रवाना हुए. आज गुरुवार सुबह नई दिल्ली में उनका विमान उतरा. इस दौरान नई दिल्ली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि पीएम मोदी ने इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. आइए जानते हैं इन दोनों देशों के यात्रा के दौरान क्या कुछ खास रहा…
दरअसल, कल यानी बुधवार को पीएम मोदी ऑस्ट्रिया से रवाना हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया की सफल यात्रा पूरी करने के बाद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के दौरान सबसे पहले रूस गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया”
भारत रूस में रणनीतिक साझेदारी
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी रूस यात्रा पर थे. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को आधिकारिक रूप से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ पुरस्कार से सम्मानित किया. यह सम्मान रूस का सर्वोच्च सम्मान है. पीएम मोदी को यह सम्मान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान के लिए दिया गया. इस दौरान भारत रूस ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और अधिक गहराई तक ले जाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
ऑस्ट्रिया में भी जोरदार स्वागत
रूस यात्रा के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुए. यहां भी उनका जोरदार स्वागत हुआ. यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रिया का यह मेरा पहला दौरा है जो उत्साह, उमंग मैं यहां देख रहा हूं वो अद्भूत है. 41 साल बाद भारत के किसी पीएम का यहां आना हुआ है. उन्होंने कहा कि यह इंतजार एक ऐतिहासिक अवसर पर खत्म हुआ है. भारत और ऑस्ट्रिया अपनी दोस्ती के 75 वर्ष मना रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑस्ट्रिया की मेरी यात्रा ऐतिहासिक और बेहद सार्थक रही है. हमारे देशों के बीच मित्रता में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. मुझे वियना में विविध कार्यक्रमों में भाग लेने की खुशी है.’’