PM Modi Return From Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा को पूरी करने के बाद स्वदेश वापस लौट आए हैं. दोनों देशों की यात्रा काफी अच्छी रही और दोनों देशों के साथ भारत की द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बातचीत हुई. 21 अगस्त को पीएम मोदी पोलैंड के दौरे पर गए थे. पोलैंड मे पीएम मोदी ने 2 दिनों का समय बिताया और वहां से वह यूक्रेन के लिए रवाना हुए.
शुक्रवार को पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. पीएम मोदी की इस यूक्रेन यात्रा के बाद से लंबे समय से रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध को खत्म करने की उम्मीद भी जगी है. पीएम मोदी की यात्रा को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि भारत इस युद्ध को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकता है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi after concluding his two-nation visit to Poland and Ukraine
(Source: DD News) pic.twitter.com/QCdCwqIDQT
— ANI (@ANI) August 24, 2024
दरअसल, पीएम मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव में करीब 7 घंटों का वक्त बिताया था. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ ‘‘सार्थक वार्ता’’ की. वहीं, पीएम मोदी ने रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने में व्यक्तिगत रूप से योगदान देने का आश्वासन दिया.
‘यह यात्रा ऐतिहासिक’
यूक्रेन की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम बैठकों में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”यूक्रेन की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही. मैं भारत-यूक्रेन मित्रता को और गहरा करने के उद्देश्य से इस महान देश में आया हूं. राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मेरी सार्थक बातचीत हुई. भारत का दृढ़ विश्वास है कि शांति हमेशा बनी रहनी चाहिए. मैं यूक्रेन की सरकार और लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.