PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के वियाना में नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन जिलिंगर के साथ हुई मुलाकात के बाद lसोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साँझा की. जिसमें उन्होंने लिखा, “नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन ज़िलिंगर के साथ एक शानदार बैठक हुई. क्वांटम फिजिक्स में उनका काम बहुत ही बेहतरीन है, जो शोधकर्ताओं और नवप्रवर्तकों की पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता रहेगा. ज्ञान और सीखने के प्रति उनका जुनून साफ़ झलकता है.
पीएम मोदी ने शेयर की पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “मैंने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन जैसे भारत के प्रयासों के बारे में बात की और हम तकनीक और नवाचार के लिए एक इकोसिस्टम को तैयार कर रहे हैं. मुझे मार्मिक संदेश के साथ ही उनकी पुस्तक पाकर अत्यंत खुशी हुई.चाहिए
क्या बोले एंटोन ज़ेलिंगर?
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऑस्ट्रियाई भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता एंटोन जिलिंगर ने कहा, “बहुत ही सुखद चर्चा हुई. हमने आध्यात्मिक चीजों के बारे में चर्चा की, हमने क्वांटम सूचना, क्वांटम प्रौद्योगिकी और क्वांटम भौतिकी के बुनियादी मौलिक विचारों की संभावनाओं के बारे में बात की. मैंने उन्हें एक बहुत ही आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में अनुभव किया और मुझे लगता है कि यह एक ऐसी विशेषता है जो आज दुनिया के ज़्यादातर नेताओं में होनी चाहिए…मुद्दा यह है कि आप प्रतिभाशाली युवाओं को उनके अपने विचारों का अनुसरण करने के लिए समर्थन देते हैं और उनसे वास्तव में नए विचार आते हैं. यह कुछ ऐसा है जो हर देश में हो सकता है, ख़ास तौर पर भारत में…”.
एंटोन जिलिंगर के बारे में जानें
बता दें, एंटोन जिलिंगर का जन्म 20 मई 1945 को ऑस्ट्रिया के रीड इम इनक्रेइस में हुआ था. एंटोन ज़िलिंगर वियना यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर हैं और ऑस्ट्रियन एकेडमी ऑफ साइंसेज में क्वांटम ऑप्टिक्स और क्वांटम सूचना संस्थान में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं. उनके ज्यादातर शोध क्वांटम इनटैंगलमेंट के प्रयोगों से जुड़े हैं. उन्हें खासतौर पर अपने एक्सपेरिमेंटल और सैद्धांतिक कामों के लिए जाना जाता है, खासकर इनटैंगलमेंट, क्वांटम टेलीपोर्टेशन, क्वांटम कम्यूनिकेशन और क्रिप्टोग्राफी के लिए.