PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोंग के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर गए हैं. सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी ने अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत-सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. सिंगापुर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए प्रेरणा है. हम भारत में कई सिंगापुर बनाएंगे.
दरअसल, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे हैं. उनके सिंगापुर दौरे का आज दूसरा दिन है. लॉरेंस वोंग से वार्ता से पहले उनका सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. बताते चले कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात वोंग के सिंगापुर का प्रधानमंत्री बनने और मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुई है.
सिंगापुर और भारत में हुई ये बात
सिंगापुर के साथ भारत उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के उपायों पर बातचीत की. दोनों नेता भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इसके अलावा हेल्थ और मेडिसिन के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर भी एग्रीमेंट साइन हुआ है. सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम मोदी उद्योगपतियों और भारतीय छात्रों से मुलाकात करेंगे.
Sharing my remarks during meeting with PM @LawrenceWongST.https://t.co/ipc5WmnY6x
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
हम भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं
पीएम वोंग से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. आपके प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि 4G के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा. सिंगापुर सिर्फ एक देश नहीं है, सिंगापुर हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर प्रयास कर रहे हैं.