इस दिन भारत की सैर करेंगे एलन मस्क, रोजगार के खुल सकते है नए अवसर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi spoke Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की, जिसे उन्‍होंने सम्‍मान की बात बताया. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मानजनक था. मैं इस साल के आखिर में भारत दौरे के लिए उत्साहित हूं.” बता दें कि पीएम मोदी और मस्क के बीच यह बातचीत टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, स्पेस रिसर्च और बाईलेटरल कोऑपरेशन पर केंद्रित थी.

इसी बीच शनिवार के उद्योगपति मस्‍क ने बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने एक्स पर अपने एक पोस्‍ट में बताया कि वो 2025 के लास्‍ट तक भारत की यात्रा करने का प्‍लान बना रहे है. मस्‍क की ये भारत यात्रा देश के लिए काफी अहम साबित हो सकती है. क्‍योंकि उनकी यह यात्रा सिर्फ एक सामान्य दौरा नहीं बल्कि उनकी दो प्रमुख कंपनियों- टेस्ला और स्टारलिंक के लिए बड़े व्यावसायिक अवसर लेकर आ सकती है.

भारत में निवेश की नई संभावनाएं

दरअसल, टेस्ला पहले ही भारत में अपने पांव जमाने के फिराक में है. ऐसे में वो देश में अपने ऑफिस और ऑपरेशंस के लिए जगह और स्टाफ की तलाश कर रही है, जिसमें मस्‍क के इस यात्रा से काफी मदद मिल सकती है. हालांकि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्‍ला कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4,000 वर्ग फुट का स्पेस किराए पर लिया है. इसके अलावा दिल्ली-मुंबई में अन्य लोकेशन्स पर भी कंपनी की सक्रियता दिख रही है.

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 18 अप्रैल,2025 को बताया कि उन्होंने एलन मस्क के साथ हाल ही में फोन पर बातचीत की, जिसमें दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत में वही विषय भी शामिल थे जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन दौरे के दौरान उठाए गए थे. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की विशाल संभावनाओं पर विचार किया. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”

फरवरी में पीएम मोदी की हुई थी मस्क से मुलाकात

बता दें कि फरवरी 2025 में पीएम मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर गए थे, जहां उन्‍होंने एलन मस्क से मुलाकात की थी. खास बात ये है कि इस दौरान उन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से पहले मस्क से मुलाकात की, जो काफी चर्चा में बना हुआ था. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को मस्क के बच्चों से भी बातचीत करते देखा गया था.

ये भी पढ़ें:-भारतीय अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन मई में भरेगा उड़ान: केंद्र

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version