PM Modi Srilanka Visit: आज से श्रीलंका दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके के साथ इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Srilanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Srilanka Visit) आज 4 अप्रैल को श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे. यह यात्रा तीन दिन की होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी. इस दौरे पर वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

2024 में भारत आए थे राष्ट्रपति दिसानायके

पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके भारत आए थे, जहां दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई थी. अब इस यात्रा के दौरान दोनों नेता साझा भविष्य के लिए आपसी संबंधों की समीक्षा करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे.

जोर-शोर से चल रही मेजबानी की तैयारियां

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम आठ बजे कोलंबो पहुंचेंगे. वह कोलंबो के ताज समुद्र होटल में रुकेंगे, जहां उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. होटल को विशेष रूप से सजाया गया है और प्रधानमंत्री की मेजबानी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पीएम मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका के ऐतिहासिक स्वतंत्रता स्मारक हॉल का दौरा करेंगे. यह स्मारक श्रीलंका को 4 फरवरी 1948 को ब्रिटिश शासन से मिली स्वतंत्रता की याद में बनाया गया था. यह कोलंबो के सिनामन गार्डन स्थित स्वतंत्रता स्क्वायर में स्थित है और इसमें स्वतंत्रता स्मारक संग्रहालय भी शामिल है.

श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स मेमोरियल की 32 महीने की तैनाती के दौरान 1,165 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे. इसके अलावा, इस संघर्ष में 5,000 से अधिक श्रीलंकाई नागरिकों की भी मृत्यु हुई थी.

ये यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को करेगी मजबूत

श्रीलंका में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. कोलंबो के निवासी रोहित रंजीत ने कहा, “यह भारत और श्रीलंका के बीच एक अच्छा कूटनीतिक कार्यक्रम है. दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और विकास को लेकर अच्छी साझेदारी बनेगी. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही मजबूत नेतृत्वकर्ता हैं और यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी.” वहीं, स्थानीय मछुआरे रवि ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, “वह बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत भद्र व्यक्ति हैं. श्रीलंका के लोग नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते हैं.”

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ‘अपना घर’ बनाने का सपना होगा पूरा, CM योगी आज करेंगे अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This