PM Modi to visit France: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस दौरे पर रहें, जहां वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह पीएम मोदी का द्विपक्षीय आधिकारिक दौरा होगा.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया था कि फ्रांस 11-12 फरवरी को तक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट का आयोजन करेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक अंतर्राष्ट्रीय चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि इस समिट के जरिए फ्रांस को अमेरिका, चीन और खाड़ी देशों से संवाद करने में मदद मिलेगी.
भारत और फ्रांस के बीच होगा रक्षा समझौता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि भारत और फ्रांस के इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच बड़ी डिफेंस डील पर भी मुहर लग सकती है. दरअसल, फ्रांसीसी सरकार के मुताबिक, ग्लोबल एआई के माध्यम से इस तरह के फैसले लिए जाएंगे, जिससे सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में सार्वजनिक महत्व की दिशा में आगे बढ़ा जा सकते.
बता दें कि पीएम मोदी के मैक्रों के साथ पिछली मुलाकात 18 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी20 समिट के दौरान हुई थी. वहीं, इससे पहले वो 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए बतौर चीफ गेस्ट के रूप में आए थें.
इसे भी पढें:-क्वाड देशों की चेतावनी से बौखलाया चीन! संयुक्त बयान को किया खारिज, दक्षिण चीन सागर को लेकर कही ये बात