PM Modi UAE Visit: ‘जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे वो दे दूंगा,’ ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सुनाया UAE राष्ट्रपति से जुड़ा किस्सा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए थे. आज 14 फरवरी बसंत पंचमी के दिन अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर (Abu Dhabi Hindu Temple) का उद्घाटन करेंगे.

मंगलवार को हुए अहलन मोदी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए यूएई के राष्ट्रपति अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) से जुड़ा एक किस्सा बताया कि जब उन्होंने नाहयान के सामने मंदिर का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने कहा कि ‘जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे, मैं दे दूंगा.’

ये भी पढ़ें- भारत के सम्मान में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर-रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ से जगमग हुआ Burj Khalifa

कार्यक्रम के दौरान क्या बोले पीएम मोदी?

13 फरवरी को अबू धाबी में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुअ पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के बाद साल 2015 में वो UAE के दौरे पर आए थे. उस वक्त उन्होंने राष्ट्रपति अल नाहयान के सामने मंदिर का प्रस्ताव रखा था. राष्ट्रपति ने बिना मिनट गंवाए उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे 2015 में अपनी पहली यूएई यात्रा याद है. जब मुझे केंद्र में कुछ ही समय हुआ था. तीन दशकों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूएई की यह पहली यात्रा थी. कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी. उस समय एयरपोर्ट पर तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ मेरा स्वागत किया था. मैं उनकी वे गर्मजोशी और उनकी आंखों में चमक कभी नहीं भूल सकता.’

 

‘वह स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का था’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘उस पहली मुलाकात में मुझे ऐसा लगा, जैसे किसी अपने के घर आया हूं. वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का था. वह सत्कार यूएई में रहने वाले हर भारतीय के लिए था. एक वो दिन था और एक आज का ये दिन है. 10 सालों में ये यूएई की मेरी सातवीं यात्रा है. क्राउन प्रिंस नाहयान आज भी मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे. आज भी उनकी गर्मजोशी और अपनापन वही था. यही बात उन्हें खास बना देती है.’

पीएम मोदी करेंगे मंदिर का उद्घाटन

बता दें कि यूएई में बने इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन आज 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. मंदिर का निर्माण BAPS ने किया है. ये भव्य मंदिर 27 एकड़ जमीन में बना है. 700 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मंदिर की दिव्यता देखते ही बनती है. इस मंदिर में सात शिखर हैं. जो यूएई के सात अमीरात के प्रतीक हैं.

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This