रूस के बाद पीएम मोदी करेंगे यूक्रेन का दौरा, जानिए क्यों अहम है ये यात्रा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल के दिनों में रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर पहुंचे थे. इसके बाद खबर है कि पीएम मोदी यूक्रेन का दौरा करेंगे. दिल्ली में स्थित यूक्रेन एंबेसी के हवाले से यह खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अगले महीने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे. पीएम मोदी का यह संभावित दौरा 23 अगस्त को हो सकता है. इस दौरान पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8-9 जुलाई को रूस की यात्रा की थी और वहां से वह ऑस्ट्रिया गए थे. रूस में पीएम मोदी भारत-रूस के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

पीएम मोदी का पहला दौरा

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद पीएम मोदी का यह पहला यूक्रेन दौरा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह संभावित दौरा 23 अगस्त को हो सकता है. यानी पीएम मोदी यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के समय वहां पर जा सकते हैं. यूक्रेन में 24 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है. माना जा रहा है पीएम मोदी के इस दौरे के बाद दोनों देशों के बीच युद्धविराम की कोई राह सामने आए.

काफी अहम है पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा

आपको जानना चाहिए कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है, इस युद्ध को अब 882 दिन से ज्यादा का समय हो गया है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस संघर्ष में अबत हजारों लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, लाखों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. रूस- यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बाद पीएम मोदी की यह यूक्रेन की पहली यात्रा होगी. पीएम मोदी ने हाल की रूस यात्रा के दौरान पुतिन से शांति की बात कही थी.

रूस की यात्रा के बाद पीएम मोदी अगले महीने यूक्रेन की यात्रा करने जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान वह राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इस दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि पीएम की इस यात्रा के बाद दोनों देशों रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते पर सहमति हो सकती है. यूक्रेन की यात्रा को पूरा करने के बाद पीएम मोदी एक बार फिर से रूस की यात्रा कर सकते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इससे पहले 13 से 15 जून के बीच इटली में हुए जी-7 समिट के दौरान पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमर जेलेंस्की की मुलाकात हुई थीं. मौजूदा स्थिति पर दोनों देशों के प्रमुखों के बीच वार्ता हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था भारत शांति से समाधान करने का समर्थन करना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें: US Elections: कमला हैरिस के समर्थन में आए बराक ओबामा, पत्नी मिशेल बोलीं- हमें आप पर गर्व

Latest News

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आंधी तुफान से आफत में आई जान

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के...

More Articles Like This

Exit mobile version