भारत अमेरिकी एजेंसियों को सौंपेगा 12 गैंगस्टर्स की लिस्ट, अनमोल विश्नोई-गोल्डी ब्रार समेत कई कुख्यात अपराधियों को पकड़ने का है प्लान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi US Visit: भारत के शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका में बसे हुए 12 गैंगस्टर्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें अनमोल विश्नोई और गोल्डी ब्रार समेत कई कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, भारत इस 12 गैंगस्टरों की लिस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा के दौरान वॉशिंगटन के संबंधित अधिकारियों के साथ साझा कर सकता है.

बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अमेरिकी दौरे पर जा रहे है. पीएम मोदी की यह यात्रा डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में लौटने के बाद पहली यात्रा है.

गृह मंत्रालय ने दिया था लि‍स्‍ट बनाने का आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के पास विदेश भाग चुके अपराधियों की लिस्ट पहले से ही मौजूद थी, लेकिन हाल ही में उनसे विशेषकर अमेरिका भाग चुके अपराधियों और उनके खिलाफ दर्ज केस से संबंधित एक लिस्ट तैयार करने को कहा गया था. भारत के गृह मंत्रालय द्वारा यह आदेश दिया गया था.

अपराधियों के मुद्दे पर संवाद की उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद 12 अपराधियों के क्रिमिनल डोजियर के साथ उनकी नाम की लिस्ट तैयार की गई थी. जिन्‍हें भारत वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी एक नोट अटैच किया गया है. उनहोंने कहा कि पीएम मोदी के यात्रा के दौरान भारतीय एजेंसियों को अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ इस मुद्दे पर सरल संवाद की उम्मीद है, जो अमेरिका से डिपोर्टेशन को खत्म कर सकती है.

लिस्ट में शामिल है इन अपराधियों का नाम

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय एजेंसियों द्वारा अमेरिकी अधिकारियों को सौपी जाने वाली 12 गैंगस्टरों की लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई, गोल्डी ब्रार के साथ उसका सहयोगी दर्मनजोत सिंह कहलोन उर्फ दर्मन कहलोन, अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी, साहिल कैलाश रितोली, योगेस उर्फ बॉबी बेरी, आशु उर्फ भानू प्रताप सांभली और अमन सांभी  का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ेंः-‘भारत में है विश्व में बदलाव लाने की क्षमता’, पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले ही व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी का बड़ा…

Latest News

PM मोदी को हराने के लिए अमेरिका ने रचा था षड्यंत्र, US के पूर्व अधिकारी के दावे से मचा हड़कंप

US Mike Benz: अमेरिका के विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी माइक बेंज के एक दावा किया है कि अमेरिका...

More Articles Like This

Exit mobile version