PM Modi US Visit: फ्रांस का दौरा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर थे. 13 फरवरी, गुरुवार की रात पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ खास बातचीत की. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में एक हैं.
ट्रंप-PM मोदी ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ भी काम करने जा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन की व्यापार नीति के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे पास निकट भविष्य में घोषणा करने के लिए अलग-अलग बड़े व्यापार सौदे हैं. हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं.
वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिकी नेता के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते संबंधों को याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में हम और अधिक तेजी से काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं और उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी बातें हैं. ट्रंप ने बताया कि भारत हम से बहुत सारा तेल और गैस खरीदने जा रहे है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वह भारत में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उनके (पीएम मोदी) और मेरे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और हम अपने देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना जारी रखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए रक्षा ढांचे को मजबूत करने और व्यापार, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की उम्मीदों के बीच डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की.