PM Modi US Visit: इसी महीने अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा भारतीय विदेश मंत्रालय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi US Visit: इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं. यह दौरा 10 और 11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में उनकी भागीदारी के तुरंत बाद हो सकता है. 27 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की फोन पर बातचीत के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें व्हाइट हाउस का दौरा भी शामिल था. इस दौरान दोनों देशों के बीच ‘दोस्ती और रणनीतिक संबंधों की मजबूती’ को लेकर बात हुई.

‘पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर कर रहे काम’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नियमित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं. इस यात्रा के तारीखों पर काम किया जा रहा है और उचित समय पर इसकी घोषणा की जाएगी.” उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी बातचीत

पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेगी. पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के ऐतिहासिक दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेताओं में शामिल होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही भारत और पीएम मोदी के साथ ‘महान साझेदारी’ को मजबूत करने का वादा किया है.

यात्रा के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू

वहीँ, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया, “हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका यात्रा के लिए भेजे गए निमंत्रण के संदर्भ में जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है.” श्रृंगला ने कहा कि इस यात्रा से सभी आगामी निर्णयों के लिए मंच तैयार हो जाएगा. इससे वर्ष के अंत में भारत में आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा से पहले संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
–आईएएनएस
Latest News

Asim Munir: बलूचिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर, जानें वजह

Asim Munir Balochistan Visit: आतंकवाद पाकिस्तान के गले की फांस बन गया है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद...

More Articles Like This

Exit mobile version