PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. पीएम मोदी अपने इस यात्रा के दौरान व्हाइट हाऊस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक चल रही है।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/WERXAaYx8h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
बैठक में भारतीय विदेश मंत्री और NSA डोभाल भी मौजूद
हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने टेस्ला के CEO एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्स से मुलाकात की. इस दौरान NSA माइकल वाल्ट्स के साथ दोनों देशों के बीच रक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत के NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद हैं।
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/m1zDy6h6Mc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात
बता दें कि अमेरिका पहुचंने के बाद पीएम मोदी व्हाइट हाऊस के ठीक सामने स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे थें. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. दरअसल, पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ समय पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की 8वीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली थी.
इसे भी पढें:- पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया भारत आने का न्योता, मुलाकातों का सिलसिला खत्म कर दिल्ली के लिए हुए रवाना