2 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पर कुवैत पहुंचे PM Modi, 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत पहुंच गए हैं, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने तुरही बजाकर उनका स्‍वागत किया. इस दौरान उन्‍होंने कुवैत शहर में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की. बता दें कि पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह दूसरी कुवैत यात्रा है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी.

पीएम मोदी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के संबंधों में एक नया ऐतिहासिक अध्याय लिखे जाने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, कुवैत दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भारत और खाड़ी देश का साझा हित है.

पीढ़ियों से कायम है दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध

उन्‍होंने कहा कि कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत भारत और कुवैत के बीच भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का अवसर देगी. पीएम मोदी ने कहा कि हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से कायम हैं. हम केवल व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्रों में मजबूत साझेदार नहीं हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी हमारा साझा हित है.

भारत-कुवैत की साझेदारी होगी और मजबूत

पीएम ने कहा कि वह कुवैत के अमीर, युवराज (क्राउन प्रिंस) और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों के लिए उत्सुक हैं, जिन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता के बंधन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

इसे भी पढें:-खत्म हो जाएगी दुनिया, साल 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर…सामने आई बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

Latest News

GST Council: सेकंड हैंड कार खरीदना पड़ेगा महंगा, अब 18% देना होगा GST

GST Council Meeting: शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक हुई. इस बैठक में पुरानी गाड़ियों की बिक्री को...

More Articles Like This