PM Modi visit Mauritius: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस के दौरे पर है. जहां उन्होंने मंगलवार को पोर्ट लुईस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ का पवित्र गंगा जल, और बिहार का मखाना भेंट किया. इसके साथ ही उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी के राजकीय भोज का भी आयोजन किया जा रहा हैं.
हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने पोर्ट लुइस में सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री और संस्थापक पिता सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को भी श्रद्धांजलि दी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर एक पौधा भी लगाया.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट…
इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि “मैंने मॉरीशस की प्रगति में अमिट योगदान देने वाले दो महान नेताओं सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम के हार्दिक भाव से अभिभूत हूं. उनका समर्थन हरियाली और बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”
पीएम मोदी का हुआ शानदार स्वागत
बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को मॉरीशस के पोर्ट लुईस पहुंचे. इस दौरान सर शिवसागर रामगुलाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया. भारतीय समुदाय की तरफ से पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समुदाय की महिलाओं ने ‘गीत गवई’ नामक पारंपरिक बिहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से उनका सम्मान किया.
इसे भी पढें:-भारत में अब घुसपैठियों की खैर नहीं, समाप्त होंगे ये 4 पुराने कानून; जानिए नए बिल में क्या-क्या होंगे प्रावधान