21 से 23 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे PM मोदी, QUAD समिट में लेंगे हिस्सा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत तक अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी क्‍वाड लीडर्स समिट के अलावा अन्य आयोजनों में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा. वह 21 सितंबर को डेलावेयर के विलिंगटन में चौथे क्वाड लीडर्स सम्‍मेलन में शामिल होंगे.

भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, क्वाड समिट में शिरकत करने के बाद 22 सितंबर को पीएम मोदी न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा 23 सिंतबर को वह संयुक्त राष्ट्र के ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ सम्‍मेलन का हिस्‍सा बनेंगे.

ये देश होंगे करेंगे शिरकत

बीते गुरुवार को व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 21 सितंबर को डेलावेयर में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के नेताओं के साथ क्वाड नेताओं के समिट की मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने बताया कि क्वाड समिट हमारे देशों के बीच रणनीतिक अभिसरण को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और प्रमुख क्षेत्रों में हिंद-प्रशांत में भागीदारों के लिए ठोस लाभ पहुंचाने पर केंद्रित होगा.

इस वजह से क्‍वाड का गठन

बता दें, क्वाड का गठन चीन का मुकाबला करने के लिए किया गया है. जीन-पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी और जापान के पीएम फुमिओ किशिदा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति बाइडन पहली बार विलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे – यह क्वाड नेताओं में से प्रत्येक के साथ उनके गहरे व्यक्तिगत संबंधों और क्वाड के हमारे सभी देशों के लिए महत्व को दर्शाता है.

अगले साल भारत में होगा क्वाड समिट

बता दें, 2025 का क्वाड समिट का आयोजन भारत में होगा. अमेरिका ने इसकी पुष्टि की है. पहले इस साल भारत में क्वाड समिट होने था और अगले साल अमेरिका में. लेकिन दोनों राष्‍ट्रों ने इसकी अदला-बदली कर ली और अब इस साल का क्वाड समिट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है

 ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में फिर सड़कों पर उतरे हिंदू, इन मांगों के साथ किया प्रदर्शन

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This