PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने देश के 57वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा- ‘हमें खुशी है कि इस विशेष दिन पर पीएम मोदी हमारे देश में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं और उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.’
प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, “यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी बात है कि एक बहुत प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति (नरेंद्र मोदी) ने हमारे राष्ट्रीय दिवस पर भाग लेने के लिए समय निकाला है, जबकि उनके बहुत व्यस्त यात्रा कार्यक्रम में फ्रांस और अमेरिका की यात्राएँ शामिल हैं.”
पीएम मोदी के मॉरीशस आगमन को डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने दोनों देशों के बीच मजबूत और गहरे संबंधों का प्रतीक बताया. उनके मुताबिक, यह यात्रा दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते दोस्ती और सहयोग को दर्शाता है, जो नागरिकों के लिए फायदे का कारण बनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के दौरे से भारत और मॉरीशस के रिश्ते और भी मजबूत होंगे और इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा.
भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत गहरे रहे हैं. भारत ने हमेशा मॉरीशस को अपना सशक्त मित्र और साझीदार माना है, और पीएम मोदी की यात्रा से ये रिश्ते और भी प्रगाढ़ होंगे. इस यात्रा के माध्यम से भारत और मॉरीशस के बीच व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को नया आयाम मिलेगा.