PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के महीने में रूस का दौरा कर सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बावजूद इसके दोनों देशों में इस यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. पीएम मोदी का रूस दौरा उस वक्त होने जा रहा है जब रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 2 सालों से युद्ध चल रहा है. बता दें कि पीेएम मोदी का रूस दौरा साल 2022 में होने वाला था, हालांकि कुछ कारणों की वजह से इस दौरे को टालना पड़ा था.
कब रूस जाएंगे पीएम?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी एक दिवसीय यात्रा पर मास्को जाएंगे. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने अभी नहीं आई है. रूसी राष्ट्रपति के सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा की तैयारियां जोरों से चल रहीं हैं. दोनों देश की सहमति के बाद तारीख का ऐलान किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी और और उनको तीसरे कार्यकाल की बधाई दी थी.
2019 में रूस गए थे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सितंबर 2019 में रूस गए थे. वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आखिरी बार 2021 में वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था. वहीं, पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात 16 सितंबर 2022 को भी उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के समय में हुई थी.
यह भी पढ़ें: तीसरी बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने ही पाकिस्तान के बदले सुर, बढ़ाया दोस्ती का हाथ