सीरिया में अल असद की सरकार का अंत, पीएम जलाली बोले-‘विपक्ष को सत्ता सौंपने के लिए हैं तैयार’

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Mohammed Ghazi Jalali: सीरिया में गृह युद्ध के चलते वहां के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में विद्रोहियों ने सीरिया के तीन बड़े शहरों- अलेप्पो, होम्स और दारा पर अपना कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही राजधानी दमिश्क को घेर लिया है. वहीं, अब सीरिया में तख्‍तापलट की भी संभावना दिखाई दे रही है.

इसी बीच सीरिया के विद्रोही गुट ‘जिहादी हयात तहरीर अल-शाम’ समूह (एचटीएस) प्रमुख अबु मोहम्मद अल-गोलानी का कहना है कि हमले का मकसद देश में बसर अल असद की सरकार को सत्ता से बेदखल करना है. ऐसे में सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया है.

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं नागरिक

इस दौरान जलाली ने कहा है कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं. वीडियों में जलाली ने कहा कि मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं ऐसी इसलिए है क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे. इस दौरान उन्‍होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह भी किया है.

कहां हैं बशर अल-असद?

प्रधानमंत्री जलाली ने अपने बयान में राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने के खबरों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में इस वक्‍त राष्‍ट्रपति असद कहा है किसके साथ है सके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. वहीं, इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि असद के परिवार की दुबई में काफी संपत्ति है.

दमिश्क हवाई अड्डे को खाली कराया गया

सरकार समर्थक ‘शाम एफएम रेडियो’ के मुताबिक, दमिश्क हवाई अड्डे को खाली करा दिया गया है और सभी उड़ाने भी रोक दी गई है. वहीं, विद्रोहियों की ओर से कहा गया है कि वो राजधानी के उत्तर में स्थित सैदनाया सैन्य जेल में घुस गए हैं और वहां से उन्‍होंने कैदियों को मुक्‍त करा लिया है. वहीं, इससे पहले सरकारी बल सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स से पीछे हट गए जिसके बाद विपक्षी बलों ने इस पर कब्जा कर लिया.

इसे भी पढें:-सीरिया गृह युद्ध पर Donald Trump का बड़ा बयान, कहा- ‘ये हमारी लड़ाई नहीं, हमें इसमें नहीं पड़ना चाहिए’

 

Latest News

पैदल चलकर इस्कॉन भक्त ने पार की सीमा, बांग्लादेश में मिली थी अगवा करने की धमकी

bangladesh border: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर से हिंदुओं पर जारी उत्‍पीड़न थमने का नाम ही नहीं ले रही है....

More Articles Like This

Exit mobile version