PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए वह आज नई दिल्ली से पहले मॉस्को के लिए रवाना होंगे. रूस के दौरे पर पीएम मोदी 08 और 09 जुलाई को रहेंगे. इसके बाद वह 09 और 10 जुलाई को वह ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर पीएम मोदी आज मॉस्को के लिए उड़ान भरेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वहीं, पीएम मोदी की इस यात्रा से रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी काफी उत्साहित हैं.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की होगी खास मीटिंग
जानकारी दें कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. पीएम मोदी के रूस दौरे को लेकर रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच एक प्राइवेट मीटिंग होगी. इसके साथ डेलिगेशन स्तर की बातचीत होगी. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए लंच का आयोजन करेंगे. प्रधानमंत्री एक प्रदर्शनी केंद्र का भी दौरा करेंगे.
जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
- सोमवार सुबह 10:55 बजे पीएम मोदी मास्को के लिए रवाना होंगे.
- शाम 5:20 बजे विमान वनुकोवो II अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका विमान लैंड होगा.
- रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक उनकी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्राइवेट मीटिंग होगी.
- इसके बाद डिनर का आयोजन किया जाएगा.
शिखर सम्मेलन का खास महत्व
गौरतलब है कि 22वां भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन कोरोना काल के कारण तीन साल बाद होने जा रहा है. पिछले तीन सालों में कोरोना महामारी के कारण यह शिखर सम्मेलन नहीं आयोजित हो पा रहा था. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर विचार किया जाएगा. वहीं, इस बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी चर्चा होने जा रही है. पीएम मोदी मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे और उनको संबोधित कर सकते हैं.