Israel Hezbollah War: बीते दिनों लेबनान की ओर से इजरायल के पीएम आवास के पास हमले किए गए. दक्षिणी लेबनान की ओर से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की कोशिश की गई. माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह की ओर से यह रॉकेट दागे गए थे. इस घटना के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती थी. यह मुझे या इजरायल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ अपना उचित युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा.
पोस्ट में नेतन्याहू ने क्या लिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोट जारी करते हुए इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं ईरान और उसके प्रतिनिधियों से कहता हूं, जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम आतंकवादियों और उन्हें भेजने वालों को खत्म करना जारी रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने बंधकों को गाजा से घर लाएंगे, हमारी उत्तरी सीमा पर रहने वाले हमारे नागरिकों को उनके घरों में सुरक्षित लौटाया जाएगा. इजरायल हमारे सभी युद्ध उद्देश्यों को हासिल करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे क्षेत्र में सुरक्षा वास्तविकता को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है.
इजरायल का गाजा पर हमला
हाल के दिनों में सूचना थी कि हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद इजरायली सेना ने गाजा में हमलों को तेज कर दिया है. इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पर हमला किया है. इस हमले में तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इससे पहले किए गए एक हमले में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर थी.