Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आज, 07 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1 बजे (1700 GMT) व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी नेतन्याहू के कार्यालय से सामने आई है.
नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार शाम को जारी बयान में कहा कि दोनों नेताओं के बीच कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिनमें ट्रम्प द्वारा हाल ही में इजरायल पर लगाए गए नए टैरिफ, हमास के साथ चल रही बंधक वार्ता, सीरिया में इजरायल और तुर्की के बीच संभावित तनाव और ईरान और उसके प्रॉक्सी नेटवर्क का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रयास शामिल हैं.